The month of Malmaas is considered very important in Hinduism. It is also known as Adhikmaas. Let us tell you that this year, after 160 years on Malmal (Malmas 2020), auspicious coincidence is happening. Malamas is starting on 18 September 2020 and will end on 16 October 2020. hence Adhikmaas is also called Purushottam month. It is believed that no auspicious work should be done in this month. But today we are going to tell you about some such tasks which are considered very fruitful to do during Malmaas. Let us know about these works.
हिंदू धर्म में मलमास का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे अधिकमास के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि इस साल मलमाल पर 160 साल बाद शुभ संयोग बन रहा है. मलमास 18 सितंबर 2020 से आरंभ हो रहा है और 16 अक्टूबर 2020 को समाप्त होगा. माना जाता है कि इस मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मलमास के दौरान करना काफी फलदायी माना जाता है. आइए जानते हैं इन कामों के बारे में.
#Malmaas2020 #Adhikmaas2020